
फोटो: Odisha Bytes
ओड़िशा में बढ़ती गर्मी के कारण बंद हुए कॉलेज-यूनिवर्सिटी
ओडिशा सरकार ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आगामी पांच दिनों के लिए राज्य के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को बंद करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने दी है। आदेश के मुताबिक आगामी मई दो तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई नहीं होगी। मगर उच्च संस्थानों में अन्य परीक्षा आयोजन, मूल्यांकन, प्रशासनिक आदि कार्य यथावत जारी रहेंगे। महिला बाल विकास विभाग ने भी अप्रैल 30 तक आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का ऐलान किया है।