
फोटो: OPINDIA
ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में मंत्री इमरान हुसैन को मिली कोर्ट से राहत
आप पार्टी विधायक इमरान हुसैन के खिलाफ ऑक्सीजन जमाखोरी करने के आरोप में दायर याचिका पर दिल्ली सरकार द्वारा फैसला सुना दिया गया है। इस फैसले में ताहिर हुसैन को राहत मिली है। सरकार ने कहा कि हुसैन को गैस नहीं दी गई और ना ही ‘रिफिलर’ द्वारा उस ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। न्यायमित्र राजशेखर राव ने अदालत को बताया कि " हुसैन ने फरीदाबाद में जिस व्यापारी से सिलेंडर भरवाने के दस्तावेज दिखाए हैं, वे ‘विश्वसनीय लगते है "।