
फोटो: WASHINGTON POST
ऑक्सफोर्ड और फाइजर का टीका भारत में मिले वेरिएंट पर 80 प्रतिशत असरदार: शोध
ब्रिटिश सरकार के एक अध्ययन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर टीके की दो खुराक कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की रोकथाम में 80 प्रतिशत असरदार है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का दो खुराक वाला टीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड के नाम से उत्पादित हुई है। ब्रिटेन द्वारा हुआ यह अध्ययन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़ों पर आधारित है। आंकड़ों के अनुसार बी1.617.2 स्वरूप के मामले देश भर में पिछले हफ्ते 2111 से बढ़कर 3424 हो गए हैं।