
फोटो:Kinsta
ऑनलाइन बेचा जा रहा हैं LinkedIn यूजर्स का डाटा
नेटवर्किंग कंपनी LinkedIn के 500 मिलियन यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई जानकारी में LinkedIn आईडी, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, LinkedIn प्रोफाइल के लिंक, अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक, और अन्य काम से संबंधित डाटा शामिल है। हालांकि कंपनी ने डाटा ब्रीच की संभावना से इनकार कर दिया दिया है उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जांच की और पाया कि इसमें सिर्फ वही डेटा शामिल है जिसे सावर्जनिक रूप से देखा जा सकता है।