
फोटो : Wide World of Sports - Nine
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, '2023 वर्ल्ड कप फाइनल मेरा करियर ख़तम करने की तारीख' !
मेलबर्न : फिंच ने कहा है की वह 2023 में वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलकर अपने करियर का खूबसूरत अंत करने का लक्ष्य बना रहे है। ३३ साल के बल्लेबाज़ फिंच ने कहा है की, ''कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक ने उन्हें तरोताज़ा कर दिया है, और अब उनका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की अगली तीन बड़ी प्रतियोगिता की अगुआई करना है।''