
फोटो: The Economic Times
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को करना पड़ा हार का सामना
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिस कारण टूर्नामेंट में अब भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे की जोड़ी के सामने 4-6, 4-6 के स्कोर से हारना पड़ा। इससे पूर्व बोपन्ना ने जापान के बेन मैकलाचलान के साथ कोरिया के जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 के स्कोर से हराया था।