
फोटो: Outlook India
ओवैसी ने जारी की यूपी चुनाव में उम्मीदवारों की पहली सूची
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में डॉ महताब का नाम लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी का नाम गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़), हाजी आरिफ का नाम धौलोना (हापुड़), रफत खान का नाम सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम सरधना (मेरठ), तस्लीम अहम किठौर (मेरठ), अमजद अली, बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली), मारगुब हसन को सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।