
फ़ोटो: The Financial Express
ऑयल एंड गैस इंउेक्स के शेयर में भारी गिरावट, अडानी का टोटल गैस 7.54 फीसद टूटा
ऑयल एंड गैस इंउेक्स में शमिल स्टॉक्स में गुजरात गैस को छोड़ सभी स्टॉक्स में भारी गिरावट हुई है। ऑयल इंडिया के शेयर दोपहर तक 12.92 फीसद टूट चुके थे। इसके अलावा अडानी टोटल गैस 7.54 फीसद टूटकर 1997.05 पर था। गेल के शेयर 139.95 रुपये पर खुलकर 129.20 रुपये तक निचले स्तर तक पहुँचे। इसके अलावा आईओसी, बीपीसीएल, हिन्दुस्तान पेट्रो, रिलायंस, बीपीसीएल, आईजीएल जैसे दिग्गज स्टॉक्स में भी गिरावट रही।