
फोटो: Zee News
पाकिस्तान के आतंकी ने किया खुलासा, 2011 हाईकोर्ट धमाके में की थी रेकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 12 को गिरफ्तार किए गए आतंकी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आतंकी ने कबूल किया कि 2011 हाईकोर्ट के बाह हुए ब्लास्ट में उसी ने हाईकोर्ट की रेकी की थी। आतंकी ने कबूल किया कि 2009 में जम्मू बस स्टैंड में हुए धमाकों में वो शामिल था। आतंकी ने आईएसआई के कहने पर हथियार सप्लाई करने, आर्मी जवानों की हत्या आदि जैसी कई बातें कबूल की है।