
फोटो: Agniban
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत
भारत ने 22वें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। पाकिस्तान को 5-0 से भारत ने हराया। बी सुमित रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी में पाकिस्तान के मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी पर 21-9, 21-12 से सीधे सेटों में मात दी। जीत के साथ भारत की शुरुआत हुई है। प्रतियोगिता में भारत ने एक की बढ़त बना ली है। मेन्स सिंगल्स में भी भारत को जीत मिली है।