
फ़ोटो: Indus scrolls
पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की लताड़, ग्रे लिस्ट में बरकरार
फरवरी 25 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में बरकरार रखने का फैसला लिया है। पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने और आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते यह फैसला लिया गया है। अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या मामले में आरोपी आतंकी उमर सईद शेख सहित चार लोगों को रिहा करने के आदेश से अमेरिका भी पाकिस्तान से नाखुश चल रहा है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को आतंकवादियों और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।