
फ़ोटो: DreamDth
पाकिस्तानी चैनल जिंदगी का भारत में प्रसारण फिर से हुआ शुरू
देश में फिर से फिर से जिंदगी चैनल की शुरू हो चुका है। इस चैनल पर पाकिस्तानी और कई अन्य देशों के टीवी सीरीयल्स का प्रसारण होता था। जिंदगी गुलजार है ने अपनी रियलिस्टिक कहानियों, इमोशनल एलिमेंट्स और अंदर तक छू लेने वाले एपिसोड के जरिए भारत में फैमिली टीवी शो के लिए एक स्टैंडर्ड सेट किए हैं। चैनल पर ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’, ‘कितनी गिरहें बाकी हैं’, ‘आओं जरा’, और ‘सदके तुम्हारे’ जैसे कई अन्य शो भी प्रसारित करेगी