
फोटो: One India
पाकिस्तानी ड्रोन ने किया भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन, पंजाब के अमृतसर में मार गिराया
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अमृतसर जिले में एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा, “07 जून 2023 को लगभग 0910 बजे, बीएसएफ की गहराई से तैनात टुकड़ियों ने ग्राम-भैनी राजपुताना, जिला-अमृतसर के पास एक संदिग्ध ड्रोन की हल्की भनभनाहट सुनी। जिसके बाद कार्रवाई की गई।