
फोटो: Hindustan Times
पान मसाले का ऐड करने पर अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट तमन्ना हशमी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पान मसाला ऐड को लेकर सेक्शन 467, 468, 439 और 120बी ये एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि इस मामले पर मई 27 को सुनवाई की जाएगी। तमन्नना ने एक्टर्स पर पैसों के लालच में स्टारडम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।