
फोटो: Slurrp
पार्सल बुकिंग के साथ कैफे में करें चाय नाश्ता, खुला पहला पोस्ट ऑफिस कैफे : कोलकाता
कोलकाता में भारतीय डाक विभाग ने देश का पहला पोस्ट ऑफिस कैफे खोला है। इस कैफे का उद्घाटन इस सप्ताह की शुरुआत में हुआ। ये कैफे फिलाटेलिक एंसिलरी शॉप यानी डाक टिकट जारी करने के तौर पर काम करेगा। डाक संबंधित काम कराने के साथ यहां चाय नाश्ता किया जा सकता है। ये पोस्ट ऑफिस कैफे रोज सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेगा। कैफे खोलने का मकसद है कि नई पीढ़ी के साथ रिश्तों को मजबूत बनाना।