
फोटो: The New Indian Express
पायलट की गलती और खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर: रिपोर्ट
ट्राई सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने भारतीय वायुसेना को दिसंबर आठ 2021 को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के संबंध में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार अप्रत्याशित ढंग से मौसम में बदलाव के कारण बादलों में प्रवेश हुआ था, जिस कारण ये हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। बादलों में फंसने के कारण पायलट का स्थान भटक गया था।