
फोटोः Patrika
'पबजी' गेम के कारण लड़की ने की आत्महत्या: इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में 20 वर्षीय राधा ने सितंबर 4 को 'पबजी' गेम के कारण फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वह लड़की 15 दिन पहले ही अपने गांव से कम्प्यूटर कोर्स करने शहर आई थी और अपने भाई के साथ रह रही थी। लड़की के परिजनों का कहना है कि वह दिन भर ऑनलाइन गेम खेलती रहती थी और कुछ दिनों से कंपनी की तरफ से उसे कॉल आते थे जिसके कारण वह तनाव में थी।