
फोटो: CBS News
पढ़ने के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए घर-घर किताबें पहुंचाती हैं राधामणि
केरल की राधामणि, ‘प्रतिभा पब्लिक लाइब्रेरी’ में सिर्फ किताब देने का नहीं बल्कि घर घर जाकर महिलाओं को किताब पहुंचाने का काम भी करती हैं। बचपन में पिताजी को किताबे पढ़कर कहानियाँ सुनाती थी, जिससे उनकी किताबों में रुची बढ़ गई। महिलाओं को किताबों से जोड़ने के लिए, केरल स्टेट लाइब्रेरी काउंसिल‘ ने एक पहल की है, जिसमें वे महिलाओं के घर किताब पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि " प्राकृति से लगाव और पैदल चलने के कारण किताबे पहुंचाती हैं "।