
फोटो: Outlook India
पेंपा सेंरिंग बनेंगे तिब्बत के नए प्रधानमंत्री
तिब्बत में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए ऑनलाइन चुनाव में दलाई लामा के करीबी पेंपा सेरिंग ने जीत दर्ज हासिल की है। तिब्बत सरकार के चुनाव आयोग के आयुक्त वांगडु सेरिंग पेसर ने चुनावी नतीजों की घोषणा की, जिसमें पेंपा सेरिंग ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5441 वोटों से हरा दिया। इस ऑनलाइन चुनाव में विभिन्न देशों में रह रहे तिब्बती लोंगो ने अपने वोट दिए। सेरिंग करीब 20 वर्षों से निर्वासित तिब्बत सरकार में कई पदों पर काम कर रहे हैं।