
फोटो: CP Newa
पहली बार हैदराबाद के चिड़ियाघर के 8 शेरों में मिला Coronavirus
हैदराबाद के नेहरू जुलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेरों में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने के बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया था। सूत्रों के अनुसार अप्रैल 29 को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने पार्क के अधिकारियों को मौखिक तरीके से 8 शेरों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद शेरों को क्वारंटाइन कर दिया हैं। इसके बाद यह साबित हो गया है कि कोरोना वायरस जानवरों में भी फैल रहा हैं ।