
फोटो: Scroll.in
पिछले 10 वर्ष से स्विस बैंक में छिपाए गए काले धन का भारत सरकार को नहीं है कोई अनुमान
केंद्र सरकार ने एक स्वीकार किया कि 10 साल से स्विस बैंक में छुपाए गए कालेधन का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। लोकसभा में विंसेट एच पाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह बात कही। हालांकि उन्होंने काले धन को वापस लाने के लिए किए गए सरकार के तमाम प्रयास गिनाए। उन्होंने बताया कि काले धन की वापसी के लिए कर अधिरोपण कानून को और प्रभावी बनाकर विशेष जांच दल का गठन किया है।