
फोटो: The Guardian
पिछले 30 साल में 50% बढ़ गई झीलों की संख्या, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 30 साल में दुनियाभर में ग्लेशियर पिघलने से बनी झीलों की संख्या 50% बढ़ गई है। रिमोट सेंसिंग और सैटेलाइट के जरिए ऐसी करीब 3,624 झीलों का पता चला है। इनमें से सबसे ज्यादा 2070 झीलें नेपाल में है। वहीं चीन में 1509 और भारत में ऐसी 45 झीलों का पता लगा है। क्लाइमेट चेंज के विशेषज्ञ प्रो.स्टीफन हैरिसन कहते हैं कि, 'कुछ झीलें बेहद खतरनाक स्तर पर है, ये कभी भी फूट सकती है'।