
फोटो: CGTN
पिछले साल सड़क हादसे में 1.20 लाख लोगों की हुई मौत
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल में सड़क दुर्घटना में 1.20 लाख लोग मारे गए। इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन 328 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गँवाते हैं। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में लॉकडाउन के कारण देश की सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। इसके बावजूद देश में इतनी सड़क दुर्घटना के कारण बड़ी संख्या में मौतें दर्ज की गईं।