
फ़ोटो: Getty Images
पीएम के रोने को लोग दिखावा कह सकते हैं, लेकिन मैं नहीं : गुलाम नबी आज़ाद
कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा से विदाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बहुत से अटकलों का जवाब दिया एवं किसी भी पार्टी से जुड़ने की बात को सिरे से नकार दिया। पीएम मोदी के भावुक होकर रोने को भावना की अभिव्यक्ति कहते हुए आजा़द ने दिखावा नहीं बल्कि पूराने घटनाओं को याद कर इसे इंसानियत से जोड़ा। साथ ही आजा़द ने कहा कि जिस दिन कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी, उस दिन मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होऊंगा।