
फोटो : Rajyasabha TV
पीएम मोदी ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा MSP है और जारी रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 8 को राज्यसभा में संबोधित करते हुए कृषि कानून पर अपना बयान दिया। कृषि कानूनों के मसले पर जारी आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "MSP था, है और रहेगा। ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और चर्चा जारी रखनी चाहिए।" इसके अलावा कई मसलों पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि देश हर सिख के लिए गर्व करता है। उन्हें गुमराह करने से कभी देश का भला नहीं होगा।