
फोटो: Zee News
पीएम मोदी ने की कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे राष्ट्रमंडल खेल में जीतने वाले सभी पदक विजेताओं से मुलाकात की। यह कार्यक्रम पीएम के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर आयोजित किया गया। इस बार भारत ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 61 मेडल अपने नाम किये हैं। भारत ने इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं। इसके अलावा मेडल टैली में भारत इस बार चौथा स्थान प्राप्त किया है।