
फ़ोटो: Hindustan Times
पीएम मोदी ने लुम्बिनी में कहा- नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में कहा कि नेपाल मंदिरों और मठों की भूमि है। पीएम मोदी ने कि भारत में अयोध्या नगरी में भगवान राम का मंदिर बनने से नेपाल के लोग भी खुश है। पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के बिना हमारे राम जी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण हैं। बुद्ध बोध भी हैं, और बुद्ध शोध भी हैं। बुद्ध विचार भी हैं, और बुद्ध संस्कार भी हैं।