
फोटो: johar36garh
पिता के शव से लिपटकर रातभर सोती रही 6 साल की बेटी
बिहार के पटना में एक छह साल की बच्ची रातभर अपने कोरोना संक्रमित पिता के शव के साथ सोई रही। जब पिता के दोस्त ने सुबह वीडियो कॉल किया और बच्ची से अपने पिता को दिखाने को कहा, बच्ची द्वारा दिखाने पर उसने देखा कि वह कोई हरकत नहीं कर रहा है। जिसके बाद तुरंत दोस्त ने कोविड हेल्पलाइन पर कॉल किया, जिससे सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम वहां पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार करवाया।