
फोटो: Dainik Bhaskar
पीयूष और रुपेश की जोड़ी ने जीता 'डांस दीवाने 3' का खिताब
पीयूष और रूपेश ने अक्टूबर 10 को कलर्स टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' का खिताब अपने नाम किया है। छह जोड़ियों को हराकर दोनों ने 40 लाख रुपयों का कैश प्राइज जीता है। शो का विनर बनने के बाद पीयूष ने खुशी जाहिर करते हुए सभी दर्शकों को वोट के जरिए सपोर्ट करने पर धन्यवाद किया है, वहीं जीत को बड़ी बताते हुए रुपेश ने डांसिंग के फील्ड में कई दरवाजे खुलने की बात कही है।