
फोटो: BBC News
पॉलिसी विवाद मामले में मई 13 तक व्हाट्सऐप और फेसबुक को रखना होगा अपना पक्ष
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। व्हाट्सऐप मई 15 से इस नई पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। इससे पहले ये पॉलिसी फरवरी 8, 2021 से लागू होने वाली थी, पर विवादों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था।