
फोटो: New Indian Express
पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटो सेक्टर की हो रही है ग्रोथ - 2021फरवरी सेल्स रिपोर्ट
लॉकडाउन के बाद लोगों द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए खुद के वाहन को प्राथमिकता देने की वजह से ऑटो इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गयी है। पैसेंजर वाहनों की बिक्री में सालाना 23% की ग्रोथ देखी गयी है, जिसमें लगभग 3.08 लाख पैसेंजर कार और एसयूवी फैक्ट्री से शोरूम आई है। पिछले महीने के रिकॉर्ड के मुताबिक मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,64,469 कारें बेच कर 11.8% की बढ़त की और साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर्स ने कुल 61,800 कारें बेच 26.4% की बढ़त हासिल की है।