
फोटो: Indian Express
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित विशिष्ट लोगों के लिए अस्पताल में रिजर्व हों बेड: दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित विशिष्ट लोगों के उपचार के लिए भी बेड रिजर्व रखने को कहा है। अदालत ने ये टिप्पणी एक याचिका की सुनवाई के दौरान की, जिसमें कहा गया था कि अस्पताल रोगियों को बेड देने में ‘वीआईपी संस्कृति’ को अपना रहे हैं और मनमाने तरीके से आवंटन कर रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड की उपलब्धता को लेकर केंद्रीयकृत और पारदर्शी प्रणाली वाली इस याचिका पर अगली सुनवाई मई 24 को होगी।