
फोटो: Bloomberg Quint
प्रत्येक राज्य की स्थानीय भाषा वाले एक मेडिकल व टेक्निकल कॉलेज खुलेंगे : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक राज्य की स्थानीय भाषा वाले एक मेडिकल और एक तकनीकी कॉलेज खोलने का लिया फैसला। पीएम मोदी ने फरवरी 7 को बिश्वनाथ और चरईदेव में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया, ''प्रत्येक राज्य में कम से कम एक मेडिकल और एक तकनीकी कॉलेज हो, जहां स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जाए।” उन्होंने आश्वासन दिया है कि असम राज्य के अप्रैल-मई में चुनाव होने के बाद इस दिशा की ओर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने 'असम माला' परियोजना का शुभारंभ भी किया।