
फोटोः Samacharnama
पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है अंतरिक्ष से उठा विशाल सौर तूफान
अमेरिकी नेशनल ओसेनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर एक विशाल सौर तूफान के बहुत तेजी से आने की आशंका जताई है। अमेरिकी एजेंसी के अनुसार इसका असर अक्टूबर 11 और 12 तक बना रहेगा। इस तूफान के धरती से टकराव से बिजली की आपूर्ति में परेशानी आ सकती है। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने अंतरिक्ष से रंगीन रोशनी या औरोरा को देखे जाने की बात कही है।