
फोटोः The Indian Express
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राज्य में पांच रथयात्रायें निकालेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से पहले वहां पांच रथ यात्रायें निकालेगी, जिसके विरोध में कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। इस पर भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि "कोर्ट ने रथयात्रा पर स्टे आर्डर नहीं दिया है तथा यह हमारा मूलभूत अधिकार है।" याचिका में यात्रा पर रोक की मांग कोरोना वायरस के खतरे और कानूनी व्ययस्था बिगड़ने के डर को देखते हुए की गयी है। याचिका पर अगली सुनवाई फरवरी 9 को है।