
फोटोः The Print
पश्चिम बंगाल के 75% छात्र नहीं दे पाए JEE की परीक्षा, ममता ने केंद्र सरकार को दिया दोष
पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बयान देते हुए कहा कि सितम्बर 1 को हुई जेईई (JEE) की परीक्षा में पश्चिम बंगाल के 75% छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। ममता ने इसका ज़िम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है और कहा की बच्चो के न शामिल होने का कारण केंद्र का अहंकार है। ममता बनर्जी के दिए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को परीक्षा में जहाँ 4,652 छात्रों को परीक्षा देनी थी वहां सिर्फ 1,167 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित थे।