
फ़ोटो: DNA India
पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होते ही सरकार ने लगाई पाबंदियां
राज्य में चुनाव खत्म होते ही सरकार ने कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की घोषणा कर दी है। मेडिकल व स्वास्थ्य सेवाओं को लॉकडाउन से दूर रखते हुए सरकार ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। वहीं, अब सुबह 7-10 बजे व शाम को 3-5 बजे के बीच ही राज्य में बाजार खोलने की अनुमति दी गई है।