
फोटो: Times Of India
पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल: समस्तीपुर में निकाली गयी कुत्ते की अनोखी शवयात्रा
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गाँव में कुत्ते की मौत के बाद पूरे गाजे-बाजे व हिन्दू रीति-रिवाज़ के साथ उसे अंतिम विदाई दी गयी है। टोनी नाम के इस कुत्ते के मालिक ने एक शवयात्रा निकालकर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। पेशे से ग्रामीण चिकित्सक नरेश कुमार ने 12 साल पहले इस कुत्ते को सोनपुर मेले से खरीद कर लाएं थे। नरेश के अनुसार ये कुत्ता उनके लिए भाग्यशाली और परिवार का एक बेहतर रक्षक था।