
फोटो: Retical360
पत्नी को ट्रक के आगे दिया धक्का, इंश्योरेंस के पैसों का था लालच
इंश्योरेंस के 15 लाख हड़पने और पत्नी के नाम पर लिए दो वाहनों की किस्त माफ कराने के लिए पति ने जून 30 को साजिश के तहत पत्नी को ट्रक के आगे धक्का देकर मार दिया था। पानीपत में डेढ़ महीने बाद अगस्त 16 को पुलिस ने मर्डर का खुलासा किया है। आरोपी पति ने बताया कि सांप के काटने के कारण पत्नी का रंग काला पड़ने लगा था, इसलिए नफरत के कारण पत्नी को मार दिया।