
फ़ोटो: Getty images
पुडुचेरी: केंद्र ने राज्यपाल किरण बेदी को हटाया,राज्य सरकार भी अल्पमत में
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी को केंद्र सरकार ने अपने पद से हटा दिया है। साथ ही केंद्र सरकार ने तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं, राज्य में एक और सियासी घटनाक्रम हुआ है जिसमें 2 मंत्रियों समेत 4 विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई हैं। बता दे कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पुडुचेरी जाने वाले है और ऐसे में सरकार का अल्पमत में आना शुभसंकेत नहीं है।