
फोटो: News Nation
पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस का खतरा अधिक: शोध
डॉक्टरों की एक स्टडी के अनुसार पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस से अधिक खतरा है। डॉक्टरों ने ब्लैक-फंगस से संक्रमित कोरोना रोगियों के 101 मामलों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि 83 मरीज़ डायबिटीज से पीड़ित थे और वहीं तीन को कैंसर था, जिसमें संक्रमित पुरुषों की संख्या 79 थी। डेटा के अनुसार 101 में से 60 मरीज़ों में सक्रिय कोविड -19 संक्रमण था और 41 कोरोना से रिकवर हो चुके थे।