
फोटो: Zee News
पूर्व विदेश मंत्री रह चुके 'फुमिओ किशिदा' बने जापान के नए प्रधानमंत्री
जापान के पूर्व विदेश मंत्री 'फुमिओ किशिदा' को जापान की संसद द्वारा देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। किशिदा को 'योशिहिदे सुगा' के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का आयोजन करवाने पर 'योशिहिदे सुगा' ने लोकप्रियता में अपने लिए आई कमी के कारण एक वर्ष पद संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था। अब फुमियो पर सुगा के नेतृत्व में धूमिल छवि को सुधारने का दबाव होगा।