
फोटो: Financial Times
फाइजर ने किया कोरोना की एंटीवारयल दवा का मानव परीक्षा
कोरोना की रोकथाम के लिए अब फाइजर कंपनी ने मुंह से खाई जाने वाली एंटी वायरल दवाई बनाई है। इसका मानव परीक्षण भी शुरु हो चुका है। जानकारी के मुताबिक दवाई का मानव परीक्षण अंतिम चरण में है। इसके लिए कंपनी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2660 स्वस्थ लोगों पर दवाई का परीक्षण किया है। ये सभी लोग ऐसे हैं जिनके घर में किसी न किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है।