
फोटोः CricTracker.com
फाफ डु प्लेसिस ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, कहा, "नए अध्याय के लिए सही समय"
दक्षिण-अफ़्रीकी दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फरवरी 17 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेनें की घोषणा कर दी है। फाफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट अपलोड कर कहा, "मेरा दिल साफ़ है और अब एक नया अध्याय शुरू करनें के लिए यह समय बिलकुल ठीक है।" फाफ ने बताया कि वे अब अपनी ऊर्जा और ध्यान मुख्य रूप से आगामी दो टी-20 विश्व कप पर केंद्रित करेंगे। फाफ ने अपना टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था जिसके बाद उन्होंने दक्षिण-अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेले।