
फ़ोटो: Getty images
फेसबुक द्वारा ऑस्ट्रेलियाई यूज़र्स पर प्रतिबंध लगाने से भड़के ऑस्ट्रेलिया के पीएम
फेसबुक में ऑस्ट्रेलियाई यूज़र्स पर लगाए जा रहे प्रतिबंध से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन भड़क उठे है उन्होंने फेसबुक से प्रतिबंध हटाने की अपील की है। फेसबुक से चल रहे विवाद के मसले पर पीएम मोदी से हुई स्कॉट मोरिसन की बात का खुलासा करते हुए मोरिसन ने कहा कि अन्य देश भी समाचार साझा करने के एवज में डिजिटल कंपनियों से शुल्क वसूलने के उनकी सरकार के कदमों का अनुसरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा अगर वो फेसबुक के खिलाफ मुहिम चलाते है तो विश्व के कई बड़े देश उनके साथ खड़े हो जाएंगे।