
फोटोः Newsfeed.org
फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लेटफार्म पर न्यूज़ देखने और शेयर करने पर लगाई रोक
फेसबुक ने फरवरी 17 को यह घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया के लोग अपने फेसबुक फीड में अब न्यूज़ नहीं देख पायेंगे। फेसबुक ने यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया में समाचार देनें के बदले भुगतान करने के प्रस्तावित कानून को मद्देनज़र रखते हुए लिया, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई लोग फेसबुक पर न तो न्यूज़ देख पायेंगे और न ही शेयर कर पायेंगे। फेसबुक के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक विलियम ईस्टन ने कहा, "प्रस्तावित कानून ने मूलरूप से हमारे मंच और प्रकाशकों के बीच सम्बन्ध समझने में गलती की है।"