
फोटो: The Guardian
फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी है हिंसक संघर्ष
इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जारी के बीच देर रात हमास ने इजराइल के तेल अवीव, एशकेलोन और होलोन शहर पर रॉकेट से हमला कर दिया। इस हमले में एक भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई है। जवाबी हमला करते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमाल की पॉलिटिकल विंग की 13 मंजिला इमारत को उड़ा दिया। हालांकि हमास द्वारा दागे अधिकतर रॉकेट को आयरन डॉम से हवा में ही नष्ट कर दिया गया।