
फोटो: Nation World News
फिल्म के सेट पर गलती से चली गोली, सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की हुई मौत
हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन द्वारा न्यू मेक्सिको के सांता फे में सेट पर गलती से गोली चलने से मशहूर सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई। यह हादसा अक्टूबर 21 को फिल्म रस्ट के शूटिंग सेट पर हुआ। हालांकि अभी इस पूरे मामले में कोई आपराधिक मामला दर्ज हुए ही पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है। इस हादसे में फिल्म के लेखक और निर्देशक भी जोएल सूजा भी घायल हुए हैं।