
फोटो: GSMARENA
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस रेडमी वॉच 5 एटीएम सेल
Redmi वाॅच की सेल भारत में शुरु हो चुकी है, जिसमें 1.4 इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले और 10 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध है। रेडमी वॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसमें 200 से भी ज्यादा वॉच फेस मौजूद है। इसमें रनिनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इंडोर साइक्लिंग और स्विमिंग जैसे 11 स्पोट्स मोड भी शामिल है। यह सेल मई 25 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरु हो चुकी है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।