
फोटो: News18
फरमानी नाज की आवाज का जादू अब चलेगा बिग बॉस 16 में
"हर हर शंभू" गाने की सिंगर फरमानी नाज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस गाने का ओरिजनल वर्जन अभिलिप्सा पांडा ने गाया है। इसी बीच जानकारी है कि फरमानी को अब बिग बॉस से ऑफर मिला है। फरमानी अब सलमान खान के शो में जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अबतक उन्होंने किसी तरह का फैसला नहीं लिया है। इससे पहले फरमानी इंडियन आयडल शो में भी नजर आ चुकी है।